Vibhu Vashisth 🇮🇳
Vibhu Vashisth 🇮🇳

@Indic_Vibhu

16 تغريدة 8 قراءة Dec 22, 2024
🌺।।भगवान विष्णु के तृतीय अवतार: वराह अवतार की कथा।।🌺
हिंदू धर्मग्रंथों के अनुसार,भाद्रपद मास के शुक्लपक्ष की तृतीया तिथि को वराह जयंती का पर्व मनाया जाता है।श्री विष्णु ने इसदिन वराह अवतार लेकर हिरण्याक्ष नामक दैत्य का वध किया था।
आइए जानते हैं वराह अवतार की कथा;
A Thread🧵
🌺।।मधु और कैटभ का जय और विजय के रूप में श्री हरि का द्वारपाल होना।।🌺
श्री हरि विष्णु के कान के मैल से प्रकट हुए महापराक्रमी दैत्य मधु और कैटभ का जब श्री हरि ने वध किया तब उन्होंने अपने सूक्ष्म शरीर से श्री हरि विष्णु की अनेक प्रकार से स्तुति की थी। प्रसन्न होकर भगवान विष्णु ने उन्हें दिव्य शरीर प्रदान किया और उन्हें अपना द्वारपाल नियुक्त किया। श्री हरि ने उन्हें जय और विजय के नाम से संबोधित किया ।
🌺।।सनकादिक ऋषियों का जय और विजय को श्राप देना।।🌺
जय और विजय संपूर्ण समर्पण से भगवान विष्णु की सेवा करते थे। वह दोनों भगवान विष्णु के पवित्र मंत्रों का उच्चारण करते रहते थे।
एक बार भगवान की माया से प्रेरित हो कर सनकादिक ऋषि भगवान विष्णु के दर्शन को वैकुंठ लोक में पधारे । जय और विजय ने उन्हें द्वार पर ही रोक दिया और आगे नहीं जाने दिया।
सनकादिक ऋषियों के अनेक अनुनए करने के उपरांत भी जय और विजय ने उन्हें श्री हरि के दर्शन नहीं करने दिए ।
जय और विजय के इस कार्य से कुपित होकर सनकादिक  ऋषियों ने उन्हें श्राप दिया कि वह तीन जन्मों तक पृथ्वी लोक में राक्षस योनि में जन्म लेंगे ।
उनका यह वार्तालाप सुनकर श्री हरि भी वहां पर प्रकट हो गए। उन्होंने जय और विजय को बताया कि ब्राह्मण उनके लिए सर्वथा पूजनीय हैं और वह कभी भी उनके दर्शनों को आ सकते हैं । हरि बोले, ऋषियों का दिया हुआ श्राप टल नहीं सकता इसलिए तुम्हें पृथ्वी लोक में जाकर राक्षस योनि में जन्म लेना होगा ।
अपनी भूल का अहसास होने पर जय और विजय ने श्री हरि  और सनकादिक ऋषियों से क्षमा याचना की । उन्होंने पूछा," राक्षस योनि से हम मुक्त कैसे होंगे?" तब श्री हरि बोले, "आपको राक्षस योनि से मुक्त कराने के लिए मैं स्वयं पृथ्वी पर अवतार लूंगा ।"
🌺।।हिरण्याक्ष और हिरण्यकश्यप का जन्म।।🌺
सनकादिक ऋषियों के श्राप के अनुसार जय और विजय ने  ऋषि कश्यप और देवी दिति के यहां हिरण्यकश्यप और हिरण्याक्ष के रूप में जन्म लिया । उनके जन्म लेते ही संसार में अनेक अपशकुन दिखाई दिए । वे दोनों अत्यंत पराक्रमी योद्धा थे । उस समय संपूर्ण पृथ्वी पर उनके समान कोई अन्य बलशाली योद्धा नहीं था ।
🌺।।हिरण्याक्ष का स्वर्ग पर आक्रमण।।🌺
देवताओं को स्वर्ग का अधिकार मिलने से वह दोनों अत्यंत कुपित थे। वह देवताओं को अपना परम शत्रु मानते थे। स्वर्ग पर अधिकार प्राप्त करने की इच्छा से दैत्यराज हिरण्याक्ष ने स्वर्ग पर आक्रमण कर दिया । युद्ध में इंद्र आदि कोई भी देवता हिरण्याक्ष के समक्ष ठहर नहीं सका। युद्ध में देवताओं की पराजय हुई और वह घबराकर परम पिता ब्रह्मदेव की शरण में गए।
स्वर्ग पर अधिकार प्राप्त करने के उपरांत भी हिरण्याक्ष शांत नहीं बैठा। उसने पृथ्वी लोक पर अत्यंत भयानक उत्पात मचाया। उसे ज्ञात था कि देवताओं को पृथ्वी लोक से किए गए यज्ञ और होम आदि से शक्ति प्राप्त होती है इसलिए उसने संपूर्ण पृथ्वी लोक में यज्ञ और होम आदि सात्विक कार्य रुकवा दिए ।
🌺।।दैत्यराज हिरण्याक्ष द्वारा पृथ्वी को उसकी धुरी से हटाना।।🌺 
हिरण्याक्ष ने संपूर्ण पृथ्वी पर हाहाकार मचा दिया था। देवता फिर से शक्ति ना प्राप्त कर सकें इसके लिए उसने एक अत्यंत दुष्कर कार्य किया। हिरण्याक्ष ने अपने अपरिमित बल से पृथ्वी को उसकी धुरी से हटा दिया और उसे रसातल में ले जाकर जल में डुबो दिया ।
हिरण्याक्ष के इस दुष्कर कार्य से देवता अत्यंत चिंतित हो गए और वह संसार की रक्षा के लिए परम पिता ब्रह्मदेव की शरण में गए। उन्होंने ब्रह्मदेव की अनेक प्रकार से स्तुति की ।
🌺।।वाराह अवतार।।🌺
देवताओं को उनका अधिकार दिलवाने और पृथ्वी की रक्षा के लिए संसार के पालनहार श्री हरि विष्णु परम पिता ब्रह्मदेव की नासिका से वराह रूप में प्रकट हुए। भगवान वराह अत्यंत लघु रूप में ब्रह्मदेव की नासिका से प्रकट हुए थे परंतु देखते ही देखते उनका यह रूप संपूर्ण ब्रह्मांड में दृष्टिगोचर होने लगा।
देवताओं ने भगवान वराह की अनेक प्रकार से स्तुति की। भगवान वराह ने कहा, वह शीघ्र ही हिरण्याक्ष का वध कर देवताओं को भयमुक्त करेंगे।
🌺।।भगवान वाराह द्वारा पृथ्वी को उसकी धुरी पर पुनः स्थापित करना।।🌺 
शीघ्र ही भगवान वराह रसातल में पहुंच गए। उन्होंने जल में डूबी हुई पृथ्वी को अपनी एक दाढ़ के अग्रभाग से उठा लिया  और उसे पुनः उसकी धुरी पर स्थापित कर दिया। उस भयानक असुर हिरण्याक्ष से मुक्त करने पर देवी पृथ्वी ने भगवान वराह की अनेक प्रकार से स्तुति की।
पृथ्वी को उठाने और उसे स्थापित करने के संयोग से भगवान वराह के पसीने के कण भूमि पर गिरे थे जिससे भूमि के पुत्र भौमासुर का जन्म हुआ था। भूमि का वह पुत्र नरकासुर के नाम से प्रसिद्ध हुआ; जिसकी अलग कथा पुराणों में मिलती है।
🌺।।हिरण्याक्ष वध।।🌺 
तत्पश्चात, भगवान वराह ने उस भयानक असुर हिरण्याक्ष को युद्ध के लिए ललकारा।हिरण्याक्ष और भगवान वराह के बीच भीषण युद्ध आरंभ हो गया। अत्यंत भीषण युद्ध के उपरांत भगवान वराह ने अपने तीक्ष्ण खुरों के प्रहारों से हिरण्याक्ष का वध कर दिया। देवताओं ने भगवान वराह की अनेक प्रकार से स्तुति की ।
दुर्धर असुर हिरण्याक्ष का वध करने के उपरांत भी भगवान वराह अत्यंत क्रोधित थे; उस समय देवी लक्ष्मी ने वराही अवतार लिया और उनके क्रोध को शांत किया ।
देवी पृथ्वी, ब्रह्मदेव, महादेव और अन्य सभी देवताओं ने उनकी मुक्त कंठ से प्रशंसा की। प्रसन्न होकर भगवान वराह ने देवी पृथ्वी और अन्य सभी देवताओं को अनेक आशीर्वाद दिए ।
उन्होंने मानव के रहने के योग्य बनाने के लिए पृथ्वी पर अनेक नदियों और पर्वतों का निर्माण किया। संपूर्ण पृथ्वी को असुरों के आतंक से मुक्त करने के उपरांत भगवान वराह पुनः अपने लघु रूप में आ गए और परम पिता ब्रह्मदेव की नासिका में समा गए।
जय श्री वराह भगवान 🙏🌺🚩

جاري تحميل الاقتراحات...