तहक्षी™ Tehxi
तहक्षी™ Tehxi

@yajnshri

7 تغريدة 12 قراءة Sep 08, 2024
घर में वास्तु दोष लगा है तो बिना खर्च दूर हो सकता है
Thread 🧵
1. गृह में नित्य ईश्वर का भजन-पूजन अवश्य करें, पूजन सदैव पूर्वाभिमुख अथवा उत्तराभिमुख होकर पूजन करें, घर में घी का दीपक अवश्य जलाये , घर के मंदिर को सदैव स्वच्छ रखें
2. घर के प्रत्येक कमरे में एक बार प्रकाश जरूर फैला हों, घर के प्रत्येक कमरे को दिन में भले ही कुछ क्षणों के लिए ही, किन्तु प्रकाशित अवश्य करें।
3. प्रत्येक घर में नित्य सुबह-सबेरे और संध्या के समय एक छोटा-सा गाय के गोबर से निर्मित कण्डा जलाकर उस पर मात्र 1 चुटकी भर चावल में घी मिलाकर डालना शुभत्व होता है।
4. प्रत्येक घर में तुलसी का पौधा, सीता अशोक, आंवला, हरश्रृंगार, में से कम से कम 2 पौधे अवश्य रखें।
5. घर में बनने वाले भोजन में से प्रत्येक प्रकार का थोड़ा-थोड़ा खाद्य सामग्री एक अलग प्लेट में भोजन बनाने वाली महिला पहले से ही निकालकर हाथ जोड़कर वास्तुदेव को समर्पित करे और फिर घर के अन्य सदस्यों को भोजन कराएं।
6. घर में टूटी-फूटी मशीनों को न रखें। जितनी जल्दी हो सके कोई भी टूटी हुई अथवा विकृत मशीन को चाहे वह छोटी हो अथवा बड़ी, घर से बाहर कर देना ठीक होता है।
7. घर में कहीं भी झाडू को खड़ी करके नहीं रखें। इसी प्रकार उसे न तो ऐसी जगह रखनी चाहिए जहां उसे पैर लगें या उसे लांघा जाता हो, ऐसा होने पर घर में बरकत नहीं देता।

جاري تحميل الاقتراحات...