तहक्षी™ Tehxi
तहक्षी™ Tehxi

@yajnshri

8 تغريدة 13 قراءة Sep 02, 2024
शिवलिंग पर कौन सा अनाज चढ़ाने से क्या फल प्राप्त होता है ? #Thread🧵 (1/8)
🔹 शिवलिंग पर चावल (अक्षत)चढ़ाने से अखण्ड लक्ष्मी की प्राप्ति होती है ।
🔹 शिवलिंग पर जौ चढ़ाने से लंबे समय से चली आ रही परेशानियों का अंत होता है तथा सुख में वृद्धि होती है । (2/8)
🔹 शिवलिंग पर गेहूं चढ़ाने से सुयोग्य संतान की प्राप्ति होती है , तथा यदि पहले से संतान है तो उसकी तरक्की तथा प्रगति होने लगती है। (3/8)
🔹 शिवलिंग पर चने की दाल चढ़ाने से अज्ञात ऋणों से व पितृ ऋण से मुक्ति मिलती है । (4/8)
🔹 शिवलिंग पर मूंग दाल चढ़ाने से सभी प्रकार की सात्विक मनोकामना पूरी होती है। (5/8)
🔹शिवलिंग पर अरहर की दाल चढ़ाने से तन-मन और धन से जुड़े सभी प्रकार के दुःख दूर हो जाते हैं।(6/8)
🔹 शिवलिंग पर काली उड़द की दाल चढ़ाने से शनि के अशुभ प्रभाव समाप्त हो जाते हैं। (7/8)
🔹 शिवलिंग पर काले तिल चढ़ाने से जन्म जन्मांतर के पाप नष्ट हो जाते हैं। (8/8)

جاري تحميل الاقتراحات...