तहक्षी™ Tehxi
तहक्षी™ Tehxi

@yajnshri

12 تغريدة 6 قراءة Aug 05, 2024
भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंग के प्रत्येक ज्योतिर्लिंग का दर्शन फल -
A Thread 🧵
🔹सोमनाथ ज्योतिर्लिंग - सोमनाथ ज्योतिर्लिंग गुजरात के सौराष्ट्र क्षेत्र में स्थित है, यह ज्योतिर्लिंग भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में सर्वप्रथम ज्योर्तिलिंग के रूप में माना जाता है। सोमनाथ ज्योतिर्लिंग के भावपूर्ण दर्शन करने से सुख, धन समृद्धि एवं यश, सम्मान प्राप्ति का फल मिलता है। (1/12)
🔹 मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग
आंध्र प्रदेश के श्रीशैलम में स्थित इस दिव्य ज्योतिर्लिंग के दर्शन से भक्त को भक्तिरस एवं सांसारिक रिश्तों में सुदृढ़ता का आशीर्वाद मिलता हैं ! (2/12)
🔹 महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग
मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित इस तेजस्वी महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के भावपूर्ण दर्शन मात्र से ही भक्त भय, रोग, दोष, अकाल मृत्यु से मुक्त हो जाता हैं ! (3/12)
🔹 ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग
मध्य प्रदेश के खंडवा में स्थित ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के पवित्र मन से दर्शन करने पर सिद्धीया प्राप्त कर सकते हैं एवं कष्ट से मुक्ति मिलती हैं ! (4/12)
🔹केदारनाथ ज्योतिर्लिंग
उत्तराखंड के केदारनाथ में स्थित इस ज्योतिर्लिंग को हिंदू धर्म के 4 धामों में से एक भी माना जाता है। केदारनाथ ज्योतिर्लिंग के भावपूर्ण दर्शन से भक्त को पापों से मुक्ति एवं मोक्ष प्राप्ति की प्राप्ति होती हैं ! (5/12)
🔹 भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग
महाराष्ट्र के पूणे में भीमा नदी के तट पर स्थित इस भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन से भक्त को शक्ति, विजय एवं सुरक्षा(शत्रु अथवा संकट से) की प्राप्ति होती हैं ! (6/12)
🔹काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग
उत्तर प्रदेशके वाराणसी में स्थित इस पवित्र ज्योतिर्लिंग के भावपूर्ण दर्शन से भक्त को कर्मों से मुक्ति एवं मोक्ष की प्राप्ति होती हैं ! (7/12)
🔹त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग - महाराष्ट्र के नासिक में ब्रह्मगिरि पर्वत के पास स्थित इस अद्भुत ज्योतिर्लिंग के भावपूर्ण दर्शन से सर्व इच्छाओं एवं कामनाओं की प्राप्ति होती हैं ! (8/12)
🔹वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग -झारखंड के देवघर में स्थित वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग के भावपूर्ण दर्शन से भक्त को महादेव से सभी रोगों से मुक्ति एवं कामनापूर्ति का आशीर्वाद मिलता हैं ! (9/12)
🔹रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग
तमिलनाडु के रामेश्‍वरम द्वीप पर स्थित इस दिव्य ज्योतिर्लिंग के भावपूर्ण दर्शन मात्र से भक्त को भक्तिरस तथा स्वर्ग की प्राप्ति होती हैं ! (10/12)
🔹घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग
महाराष्ट्र के औरंगाबाद में स्थित इस दिव्य ज्योतिर्लिंग के दर्शन से भक्त को आत्मिक शांति एवं समृद्धि का आशीर्वाद मिलता हैं ! (11/12)
🔹नागेश्वर ज्योतिर्लिंग :-
गुजरात में सौराष्ट्र के तट पर, गोमती द्वारका तथा बैट द्वारका के बीच स्थित इस शक्तिशाली ज्योतिर्लिंग के दर्शन से भक्त की सभी मनोकामना पूर्ण होती हैं ! (12/12)

جاري تحميل الاقتراحات...