वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में लगाने वाले पेड़- पौधे #Thread🧵
आपके घर में कौनसा पौधा है ?
🔹तुलसी का पौधाः माना जाता है कि जिस स्थान पर तुलसी का पौधा होता है वहां भगवान विष्णु का निवास होता है। वातावरण में रोग फैलाने वाले कीटाणुओं एवं हवा में पर्याप्त विभिन्न विषाणुओं की संभावना भी कम होती है। तुलसी की पत्तियों के सेवन से सर्दी-जुकाम, खाँसी आदि तरह की बीमारियों से भी छुटकारा मिलता है।
अगर बात की जाए तुलसी के लिए उचित स्थान की, तो वास्तु शास्त्र के हिसाब से उत्तर-पूर्वी दिशा है, इसका कारण यह है कि इस जगह पर लक्ष्मी जी का वास होता है अर्थात उस घर में लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है। (1/11)
आपके घर में कौनसा पौधा है ?
🔹तुलसी का पौधाः माना जाता है कि जिस स्थान पर तुलसी का पौधा होता है वहां भगवान विष्णु का निवास होता है। वातावरण में रोग फैलाने वाले कीटाणुओं एवं हवा में पर्याप्त विभिन्न विषाणुओं की संभावना भी कम होती है। तुलसी की पत्तियों के सेवन से सर्दी-जुकाम, खाँसी आदि तरह की बीमारियों से भी छुटकारा मिलता है।
अगर बात की जाए तुलसी के लिए उचित स्थान की, तो वास्तु शास्त्र के हिसाब से उत्तर-पूर्वी दिशा है, इसका कारण यह है कि इस जगह पर लक्ष्मी जी का वास होता है अर्थात उस घर में लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है। (1/11)
🔹 ऐलोवेरा प्लांट (घृतकुमारी ) :- वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर में एलोवेरा का पौधा होना अत्यंत लाभदायी होता है। घर में Aloe Vera plant लगाने से ऑक्सीजन लेवल बेहतर होता है। यह घर में सुख-समृद्धि आती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में सकारात्मकता के लिए एलोवेरा के पौधे को हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा में रखना चाहिए।
(4/11)
(4/11)
جاري تحميل الاقتراحات...