तहक्षी™ Tehxi
तहक्षी™ Tehxi

@yajnshri

11 تغريدة 17 قراءة Aug 02, 2024
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में लगाने वाले पेड़- पौधे #Thread🧵
आपके घर में कौनसा पौधा है ?
🔹तुलसी का पौधाः माना जाता है कि जिस स्थान पर तुलसी का पौधा होता है वहां भगवान विष्णु का निवास होता है। वातावरण में रोग फैलाने वाले कीटाणुओं एवं हवा में पर्याप्त विभिन्न विषाणुओं की संभावना भी कम होती है। तुलसी की पत्तियों के सेवन से सर्दी-जुकाम, खाँसी आदि तरह की बीमारियों से भी छुटकारा मिलता है।
अगर बात की जाए तुलसी के लिए उचित स्थान की, तो वास्तु शास्त्र के हिसाब से उत्तर-पूर्वी दिशा है, इसका कारण यह है कि इस जगह पर लक्ष्मी जी का वास होता है अर्थात उस घर में लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है। (1/11)
🔹गुलाब: सुगंधित फूलो के पौधे जैसे की गुलाब, चंपा व चमेली जैसे पौधों कि सुगंध घर के हर कोने को सकारतामक ऊर्जा देती है इनकी सुगंध से मानसिक तनाव से भी मुक्ति मिलती है, मगर याद रहे कि लाल गेंदा और काला गुलाब चिंता और शोक की वृद्धि करता है। (2/11)
🔹 मनी प्लांट :- वास्तु शास्त्र के अनुसार, मनी प्लांट को घर के सामने वाले कमरे के दक्षिण-पूर्व कोने में रखने पर घर में सौभाग्य आता है। मनी प्लांट को अपने घर के गलियारे में लगाना भी फायदेमंद हो सकता है। (3/11)
🔹 ऐलोवेरा प्लांट (घृतकुमारी ) :- वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि घर में एलोवेरा का पौधा होना अत्यंत लाभदायी होता है। घर में Aloe Vera plant लगाने से ऑक्सीजन लेवल बेहतर होता है। यह घर में सुख-समृद्धि आती है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में सकारात्मकता के लिए एलोवेरा के पौधे को हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा में रखना चाहिए।
(4/11)
🔹 गुड़हल का पौधा :- वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि गुड़हल (Hibiscus) घर के लिए सबसे अच्छा वास्तु पौधा (Vastu Plant) है क्योंकि यह सकारात्मकता और जीवंत ऊर्जा का प्रसार करने में मदद करता है। पौधे को रखने की सबसे अच्छी दिशा उत्तर या पूर्व है। यह मंगल दोष को दूर करने में भी मदद करता है। (5/11)
🔹 लैवेंडर का पौधा :- लैवेंडर की खुशबू बेहद आकर्षक होती है तथा यह तनाव को कम करने में मदद करता है। यह मन को शांति प्रदान करना है तथा तनाव को दूर करने में सहायता करता है। यह वास्तु पौधा (Vastu Plant) सकारात्मकता लाता है तथा मस्तिष्क को शांत करता हैं । (6/11)
🔹केले का पेड़ : वास्तु शास्त्र में केले के पेड़ को अति शुभ माना गया हैं, जब घर-परिवार में पूजा, पाठ, हवन आदि होना हो, तब सर्वप्रथम केले के पत्तों का स्वागत किया जाता है ताकि जीवन में सुख की समृद्धि हो। (7/11)
🔹बेल वृक्षः भगवान शिव को बेल बहुत प्रिय है, बेल वृक्ष पर साक्षात भगवान शिव वास करते हैं। जिस घर मे यह वृक्ष होता है उस घर मे माँ लक्ष्मी पीढ़ियों तक वास करती हैं। (8/11)
🔹शमी का पौधाः पलाश, नागकेसर, शमी आदि का पौधा घर के बगीचे में लगाना शुभ होता है। शमी का पौधा उस स्थान पर लगाना उचित होता है जहां घर से निकलते हुए पौधा आपकी दाहिनी ओर हो। (9/11)
🔹 छोटे पौधें: रसोई घर के अंदर गमलों में पुदीना, धनिया, पालक और हरी मिर्च छोटे पौधे के तौर पर लगाए जा सकते हैं, वास्तुशास्त्र के अनुसार इससे रसोई घर मे चीटियों-मक्खियां परेशान नहीं करती।
(10/11)
🔹हल्दी का पौधाः वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में हल्दी का पौधा लगाना भी उचित माना गया है। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता हैं !
(11/11)
अस्तु

جاري تحميل الاقتراحات...