The Pamphlet
The Pamphlet

@Pamphlet_in

14 تغريدة 2 قراءة May 01, 2024
Important Thread 🧵
Rahul Gandhi अपनी एक चुनावी रैली में कितनी बार Fake News और Disinformation का सहारा लेते हैं
ये जानने के लिए हमने मंगलवार 30 अप्रैल, 2024 को भिंड (मध्यप्रदेश) में हुई राहुल गाँधी की चुनावी रैली को सैंपल के तौर पर लिया
झूठ नंबर 1: 'अमित शाह ने कहा है कि जीतने पर संविधान खत्म कर देंगे'
तथ्य: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐसा कभी नहीं कहा, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी का संविधान के मुद्दे पर स्पष्ट कहना है कि 👇
झूठ नंबर 2: 'राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सिर्फ अमीर लोग थे लेकिन गरीब मजदूर नहीं थे'
तथ्य: मजदूर भी थे और प्रधानमंत्री ने उन पर पुष्पवर्षा भी की थी
झूठ नंबर 3: 'राष्ट्रपति आदिवासी हैं, इसलिए उन्हें प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में नहीं बुलाया गया'
तथ्य: राष्ट्रपति को न्योता दिया गया था.... श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बयान जारी किया है
झूठ नंबर 4: केंद्र सरकार ने हर क्षेत्र में अडानी को काम दिया है
तथ्य: -UPA शासन काल में अडानी समूह का ग्रोथ रेट शानदार रहा
और कांग्रेस शासित प्रदेशों में भी अडानी समूह का भारी निवेश रहा है
झूठ नंबर 5: प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को आतंकवादी कहा
तथ्य: प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को कभी आतंकवादी नहीं कहा बल्कि देश के छोटे किसानों के लिए क्या किया, वो आप स्वयं इस वीडियो में सुन सकते हैं 👇
झूठ नंबर 6: भारत में बेरोजगारी 45 वर्ष के अधिकतम स्तर पर है
तथ्य: पिछले कुछ वर्षों में नौकरियों में वृद्धि और बेरोजगारी दर में गिरावट (EPFO, PLFS, RBI, नेशनल करियर सर्विसेज और केंद्र सरकार की विभिन्न नौकरी-केंद्रित योजनाओं के डेटा)
झूठ नंबर 7: 'खटाखट सबके खातों में लाखों रुपये आएँगे'
तथ्य: कांग्रेस का घोषणापत्र बनाने वाले प्रवीण चक्रवर्ती स्वयं स्वीकार कर चुके हैं कि ऐसी योजना लागू करने के लिए उनके पास कोई डेटा नहीं है
झूठ नंबर 8: 'अडानी ने राम मंदिर में प्रधानमंत्री के साथ फोटो खिंचाई और कांग्रेस के साथ अडानी का कोई सम्बन्ध नहीं'
तथ्य: गौतम अडानी ना राम मंदिर कार्यक्रम में शामिल हुए और ना ही कोई फोटो खिंचाई बल्कि गौतम अडानी की राहुल गाँधी के जीजा समेत कई कांग्रेस नेताओं के साथ फोटो मौजूद हैं
झूठ नंबर 9: मोदी सरकार ने उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ रुपये कर्ज माफ़ कर दिया है
तथ्य: 2019 लोकसभा चुनाव से राहुल गाँधी यही झूठ बोल रहे हैं जबकि सरकार ने ऐसा कोई कर्ज माफ़ नहीं किया है, ये वीडियो देखिए
झूठ नंबर 10: 'संविधान में निहित अधिकारों को कांग्रेस ने जनता तक पहुँचाया'
तथ्य: कांग्रेस ने संविधान को पूरे हिंदुस्तान में लागू नहीं किया था
क्या आपको यह जानकर हैरानी हुई कि राहुल गाँधी के झूठों का यह संकलन उनके मात्र एक भाषण से किया गया है। यदि इस औसत से उनकी रोज़ाना की रैलियों में कहे जाने वाले झूठ का फैक्ट चेक किया जाए तो ? राहुल गाँधी भारत में Fake News का बारूद जमा कर रहे हैं। यह खतरनाक है
ये तो कांग्रेस के एक सबसे बड़े नेता के झूठों का संग्रह है, यदि इसके साथ कांग्रेसी तंत्र के तमाम उन छोटे-बड़े प्यादों द्वारा रोज़ाना फैलाए जाने वाले झूठों को भी उठाकर देखा जाए तो आप सोचिए कि झूठ की बुनियाद पर कांग्रेस कौनसा साम्राज्य खड़ा करने का प्रयास कर रही है। इसमें रवीश कुमार के रोज़ाना के प्रपंच, ध्रुव राठी के प्रॉपगेंडा वीडियो और तमाम कांग्रेस-पोषित यूट्यूबर्स के झूठों से होने वाले नुक़सान शामिल हैं।
Thread by @Abhiisshhek

جاري تحميل الاقتراحات...