Asaduddin Owaisi
Asaduddin Owaisi

@asadowaisi

6 تغريدة 3 قراءة Aug 26, 2023
यह वीडिओ उत्तर प्रदेश का है। टीचर एक मुसलमान बच्चे को क्लास के बाक़ी बच्चों से पिटवा रही है और इस पर फ़क़्र भी कर रही है।बच्चे के पिता ने उसे स्कूल से निकाल दिया और लिखित में दे दिया की वो कोई कारवाही नहीं करवायेंगे।
पिता का मानना है के उन्हें इंसाफ़ की कोई उम्मीद नहीं हैं और उन्हें डर है के “माहौल” ख़राब हो जाएगा।
@myogiadityanath “जो अपराध करेगा उसको ठोक दिया जाएगा”, ये आपकी नीति है ना? तो अब ऐसा क्यों के पुलिस इस टीचर को जाने दे रही है?
इस बच्चे के साथ जो हुआ है, उसके ज़िम्मेदार @myogiadityanath और उनकी नफ़रती सोच हैं। इस मुजरिम को शायद आप लखनऊ बुलवा कर पुरुस्कार से नवाज़ेंगे।
पुलिस का काम है कि किशोर न्याय 2015 क़ानून के दफ़ा 75 के तहत सख्त कार्रवाई करे।
न जाने कितने मुसलमान बच्चे जिंदगी भर खामोशी में अपमान सहने पर मजबूर हैं। ये आम बात है के मुसलमान बच्चों को स्कूल में “जिहादी” और “पाकिस्तानी” कह कर चिढ़ाया जाता है। सरकार को चाहिए कि बच्चे के परिवार को मुआवज़ा दे और सुनिश्चित करे कि उसकी पढ़ाई सुरक्षित माहौल में हो।
@NCPCR_ @India_NHRC बाक़ी जगह तो तुरंत एक्शन ले लेता है, यहाँ क्या हो गया? एक नोटिस तक जारी नहीं किया। बच्चों पर ज़ुल्म हो रहा है, लेकिन पुलिस आरोपी को जाने देती है। ऐसे में पुलिस पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई?
भाजपा की मध्य प्रदेश सरकार ने एक छोटी सी बात पर एक स्कूल पर बुलडोज़र चला दिया था। यहाँ एक बच्चे को उसके मज़हब की बुनियाद पर पीटा जा रहा है, और एक “कड़ी निंदा” वाला ट्वीट तक नहीं आता।

جاري تحميل الاقتراحات...