Rajaram Meel
Rajaram Meel

@meelrajaram

2 تغريدة 27 قراءة Aug 03, 2023
जाट समाज किसी की मजबूरी का फ़ायदा नहीं उठाता हमेशा न्याय के साथ खड़ा होता है अफ़सोस इस बात का है जिनको आज जाट समाज की ताक़त की ज़रूरत महसूस हो रही है वो एक बार गिरेबान में झॉक कर जाट आंदोलन और पहलवान आंदोलन सहित किसान आंदोलन में अपनी भूमिका याद करें !
जाट देश के लिए जान देने में सबसे आगे है और रहेगा पर इसका मतलब ये क़तई नहीं की कुछ लोग अपने स्वार्थ को साधने के लिए उसको दंगे करवाने में इस्तेमाल कर लेंगे ! जाट हमेशा अपने देश के सभी भाई बहनों के हक़ की लड़ाई में उनके साथ खड़ा है और खड़ा रहेगा !

جاري تحميل الاقتراحات...