Vशुद्धि
Vशुद्धि

@V_Shuddhi

5 تغريدة 87 قراءة Jul 06, 2023
वीर नागा साधू !
जब अहमद शाह अब्दाली दिल्ली और मथुरा में मारकाट करता गोकुल तक आ गया और लोगों को क्रूरता से काटता जा रहा था महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहे थे और बच्चे देश के बाहर बेचे जा रहे थे, तब गोकुल में अहमदशाह अब्दाली का सामना नागा साधुओं से हो गया,
कुछ 5 हजार चिमटाधारी साधु तत्काल सेना में तब्दील होकर लाखों की हबसी, जाहिल जेहादी सेना से भिड गए।
पहले तो अब्दाली साधुओं को मजाक में ले रहा था किन्तु कुछ देर में ही अपने सैनिकों के चिथड़े उड़ते देख अब्दाली को एहसास हो गया कि
ये साधू तो अपनी धरती की अस्मिता के लिए साक्षात महाकाल बन रण में उतर गए।
तोप तलवारों के सम्मुख चिमटा त्रिशूल लेकर पहाड़ बनकर खड़े 2000 नागा साधू इस भीषण संग्राम में वीरगति को प्राप्त हो गए लेकिन सबसे बड़ी बात ये रही कि दुश्मनों की सेना चार कदम भी आगे नहीं बढ़ा पाई
जो जहाँ था वहीं ढेर कर दिया गया या फिर पीछे हटकर भाग गया
इसके बाद से ऐसा आतंक उठा कि अगर किसी मुस्लिम आक्रांता को यह पता चलता कि युद्ध में नागा साधू भाग ले रहे हैं तो वह लड़ता ही नहीं था ।
देश का इससे बड़ा दुर्भाग्य कुछ नहीं है कि आज हम औरंगजेब,तैमूर,अकबर जैसे
क्रूर लुटेरो को तो याद रखते हैं, पर इन भारतीय वीर योद्धाओं के बारें में कुछ नहीं जानते जिन्होंने पग पग देश धर्म के लिए अपने सर गवांए हैं
फोटो में ही देख लीजिए हठयोग के सिद्ध सहज भाव में बैठकर भी ये आनंदित होते हैं।

جاري تحميل الاقتراحات...