Vatsala Singh
Vatsala Singh

@_vatsalasingh

2 تغريدة 41 قراءة May 29, 2023
सालो पहले की फोटोज बाबा केदार की , सरल शब्दों मे बताये तो पांच भाई पांडव को अपने भाईयो को यानी कोरबो का युद्ध मे मारने के कारण भर्ता दोष लगा था , जिसका निवारण बाबा भोले नाथ कर सकते थे , पर बाबा उन्हें दर्शन नही देना चाहते थे , इस लिए वह छुप रहे थे , बाबा भोले नाथ को ढूंढते जब पांडव देवभूमि मे आये तो भोले नाथ गुप्तकाशी मे दिखे ओर फिर गायब हो गये , भोले नाथ ने बेल का रूप धारण किया और केदारनाथ आकर बेलो के झुंड मे घुस गये , ताकि पांडव उन्हें ना पहचान सके , भीम ने विशाल रूप धरा ओर सारे बेलो को अपने पैरों के बीच से निकल जाने को कहा , सारे बेल निकल गये पर भोले नाथ कैसे निकलते , भोले नाथ रूपी बेल धरती मे समाने लगे , तब भीम ने बेल की पूछ पकड़ ली , धरती मे समाये बेल रूपी शिव देवभूमि मे 5 जगह निकले जिनको 5केदार कहते है , ओर 6 भाग नेपाल मे पशुपति नाथ जी मे निकला , बाबा भोले नाथ ने पड़ाव को दर्शन दिए और उन्हें भर्ता दोष से मुक्त किया , 5केदार , केदारनाथ , तुंगनाथ ,मधममहेस्वर ,रुद्रनाथ, कल्पेस्वर है , मंदिर हज़ारों साल पुराना है , अब जरा इन तस्बीरों को देखे , रास्तों को देखे , ओर सोचे , इतनी मुश्किल जगह मे ये मंदिर कैसे बना होगा , किसने बनाया होगा , ये पत्थर , ये डिज़ाइन कैसे हुआ होगा , 4000 साल तक बर्फ के नीचे मंदिर दबा रहा , 2013 की आपदा से कुछ नही बिगड़ा , इस लिए बोलते है , आदि भी तू अंत भी तू बाबा भोले नाथ केदार ही है केदार ही है ❤️ आपको भी जल्द बुलावा आयेगा
जय सनातन , जय भोले बाबा ❤️
हर-हर महादेव✨🔱

جاري تحميل الاقتراحات...