Pushpraj Yadav
Pushpraj Yadav

@pushprajyadav97

6 تغريدة 18 قراءة May 21, 2023
यहां सुबह के 3 बजे थे और जापान में सुबह के 6.30.
तब पीएम मोदी जापान में जग गए।
फिर यहां सुबह के 5 बजे और वहां 7.30
तब पीएम मोदी फ्रेश होकर, नहाकर चाय पी रहे थे।
फिर यहां सुबह के 7 बजे और वहां 9.30.
तब पीएम मोदी दूसरे राष्ट्राध्यक्षों के साथ मीटिंग शुरू कर चुके थे।
ये सारे👇
राष्ट्राध्यक्ष सोकर न तो उठे थे,न तैयार होकर आए थे..वे नींद में चलते हुए आ गए थे.
बस पीएम मोदी ही जागकर आए थे.
फिर यहां भी घड़ी चलती रही और वहां भी।
फिर यहां रात के 8 बजे और हिरोशिमा में रात के 11
पीएम मोदी रात 11 बजे (वहां के समय से खाली हुए.) डिनर डिप्लोमेसी वगैरह के बाद.👇
बाकी भारतीय किसी और देश में जाते हैं,तो भी भारत के समय के अनुसार ही उठते हैं,काम करते हैं और भारत के समय के अनुसार ही सोते हैं
दूसरे देशों के लोग भी किसी और देश में ऐसे ही करते हैं
मसलन अगर भारत में सुबह के 10 बजे हैं और अमेरिका में रात के 9 तो वे रात को 9बजे ही ऑफिस जाते हैं👇
किसी से मिलना होता है तो उसे दोपहर का लंच का बोलते हैं तो वह भारत की दोपहर 12-1 होता है, भले ही अमेरिका में रात के 11.30 बजे हों...
बस आप लोग देखिए कि मोदी जी कितनी एक्स्ट्रा मेहनत कर रहे हैं.
जापान में मौजूद बाकी सारे देशों के राष्ट्राध्यक्ष मिलना-जुलना मीटिंग सब वहां के समय👇
के मुताबिक सिर्फ 8 घंटे के ऑफिस ऑवर्स में करते हैं...
मोदी जी अकेले प्रधानमंत्री हैं, जो 16 घंटे मीटिंग करते रहते हैं...इस चक्कर में बाकी 8 घंटे उनको या तो ख़ुद के साथ, या अपनी ही टीम के साथ मीटिंग करनी पड़ती है...
बाकी देशों के प्रमुख अपनी टीम्स के साथ भी मीटिंग नहीं करते..👇
आप समझ रहे हैं न...मोदी है तो मुमकिन है...और कोई ऐसा नहीं है...
मिसाल पेश है–👇
टेलीप्रॉम्पटर नहीं है तो एक सामान्य सी बात भी प्रधानमंत्री लिखकर ले जाते हैं। 😂😂

جاري تحميل الاقتراحات...