विनोद बंसल Vinod Bansal
विनोद बंसल Vinod Bansal

@vinod_bansal

4 تغريدة 11 قراءة Mar 12, 2023
बिहार के मुस्लिम बाहुल्य किशनगंज में आज भोर में हनुमान जी व दुर्गा जी के दो मंदिरों व उनकी मूर्तियों को तोड़ कर जलाए जाने की घटना बेहद निंदनीय व दर्दनाक है। प्रशासन मामले में मूक रहा तो हिंदू समाज आंदोलन को विवश होगा...
@NitishKumar
घटना जिले के कोचधामन प्रखंड अंतर्गत बगलबाड़ी पंचायत के बस्ताकोला मस्तान चौक की है।
पीड़ित हिन्दूओं ने अपराधियों की 24 घंटे में गिरफ्तारी, मंदिरों के पुन: निर्माण, जलाई गई दुकानों को मुआवजा, क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे व लाइटें तुरंत लगाए जाने की मांग हेतु प्रदर्शन किया।
घटना की सूचना पाते ही बजरंग दल के जिला संयोजक सुनील तिवारी के नेतृत्व में हुए हिंदू समाज के विरोध प्रदर्शन के बाद ही वहां का सुप्त शासन प्रशासन जागा और उसे जनता ने ज्ञापन भी दिया। किंतु, पूरा दिन बीतने पर भी SP इनाम उल हक द्वारा किसी की गिरफ्तारी ना किया जाना बहुत कुछ कहता है..
इससे पहले की जनता में असंतोष बढ़े @KISHANGNJPOLICE को अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करनी चाहिए।

جاري تحميل الاقتراحات...