Manoj Singh™
Manoj Singh™

@ManojSDabas

7 تغريدة Apr 28, 2023
युरिक एसिड और गठिया से छुटकारा चाहिए तो कच्चे पपीते का जूस पिएं 100 ml रोज़
छिलका उतारकर बीज हटाकर जूस निकाल लें पानी न मिलाएं। #Thread 🧵 ((1/7)
पपीता एंटीऑक्सीडेंट और खनिजों से भरपूर होता है. इसमें कैलोरी की मात्रा भी कम होती है. विटामिन सी, फोलेट और विटामिन ई इसमें बहुत होता है और ये तीनों ही यूरिक एसिड को कम करने में दवा की तरह काम करते हैं।(2/7)
पीलिया हो या फिर लिवर संबंधी अन्य कोई समस्या, कच्चे पपीते का सेवन आपको गजब का फायदा पहुंचाता है , फाइटोन्यूट्रिएंट्स और इसमें मौजूद अन्य पोषक तत्व, कैंसर से बचाव के साथ ही आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में भी इजाफा करते हैं तथा आंतों और प्रोस्टेट के कैंसर को रोकने और (3/7)
समाप्त करने में मदद करते है। इसके साथ ही पपीते में खूब सारे मिनरल एंजाइम और फाइबर होता है जो बॉडी को हाइड्रेट और एल्कलाइज करता है कब्ज दूर होती है लीवर साफ़ होता है। पपीते का जूस बनाएं यूरिक एसिड को तुरंत काबू में लाना है तो जरूरी है कि..(4/7)
कि आप रोज सुबह कम से कम एक गिलास कच्‍चे पपीते का जूस पीएं. आप चाहे तो इसमें नींबू या शहद भी मिक्‍स कर सकते हैं. यूरिक एसिड में बासी मुंह इसे पीने से बहुत फायदा होगा। एक्सट्रा कैलोरी को कम करने में मदद करता है।(5/7)
हार्मोन इंबैलेंस के कारणअनचाहे बालों से छुटकारा पाना भी मुश्किल होता है. कच्चे पपीते से अनचाहे बालों को दोबारा उगने से भी रोका जा सकता है. कच्चे पपीते में एक शक्तिशाली एंजाइम होता है, जिसे पैपिन के नाम से जाना जाता है. पैपिन बालों के रोम को कमजोर कर और उन्हें (6/7)
दोबारा से बढ़ने से रोकता है तथा अनियमित मासिक धर्म तथा उसकी पीड़ा को भी शांत करता है।(7/7)
Cr. - महर्षि सुश्रुत चिकित्सा संस्थान एवं अनुसंधान केन्द्र

جاري تحميل الاقتراحات...