Utkarsh Singh
Utkarsh Singh

@UtkarshSingh_

4 تغريدة 1 قراءة May 15, 2022
नालंदा में इस छोटे से बच्चे ने नीतीश कुमार के सामने शिक्षा व्यवस्था और शराबबंदी कानून की पोल खोल कर रख दी.
इस बच्चे ने मुझे बताया कि इसने मार्च में भी @NitishKumar से मिलकर लिखित आवेदन दिया था लेकिन उसपर कुछ नहीं हुआ. इसलिए ये आज फिर से मुख्यमंत्री से मिला जिसके बाद कुछ अधिकारियों ने इसका नाम-पता नोट किया.
कायदे से तो खुद CM को इस बच्चे की अच्छी पढ़ाई के लिए सबसे पहले मदद करनी चाहिए.
.@nsui ने सोनू की प्राइमरी एजुकेशन का खर्च उठाने का वादा किया है. उम्मीद है, आगे की पढ़ाई की भी बेहतर व्यवस्था होगी. @RoshanLalBittu
.@VijayKChy आप बिहार के शिक्षा मंत्री हैं. देखिए क्या पता आपकी भी कोई ज़िम्मेदारी हो.

جاري تحميل الاقتراحات...