3 تغريدة 5 قراءة Apr 10, 2022
19वीं शताब्दी में बर्फ से जमे तिब्बत और लद्दाख को जम्मू कश्मीर का हिस्सा बनने वाले #जनरल_जोरावर_सिंह जी का #13अप्रैल को जन्मदिवस है। डोगरा शासक महाराजा गुलाब सिंह जी की फौज के सबसे काबिल जनरल जोरावर सिंह जी ने करीब 181 साल पहले खून जमाने वाली ठंड में लद्दाख व तिब्बत को जीता था
1821 में किश्तवाड़ का गवर्नर बनने वाले जनरल जोरावर सिंह जी ने वर्ष 1834 में किश्तवाड़ की सुरू नदी घाटी से होते हुए दुर्गम लद्दाख क्षेत्र में प्रवेश किया था। वर्ष 1840 तक उन्होंने लद्दाख, बाल्टिस्तान, तिब्बत पर डोगरा परचम लहराया था।
वर्ष 1841 में जनरल जोरावर सिंह जी ने पश्चिमी तिब्बत पर हमला किया तथा तिब्बती सेना को हरा कर कैलाश पर्वत व मानसरोवर झील को जीता। ऐसे वीर योद्धा नमन🙏🌺 @rajput_of_india @voice_kshatriya

جاري تحميل الاقتراحات...